पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में चार महिलाओं की गिरफ्तारी के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों के एक समूह ने इन महिलाओं की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी अपना विरोध जारी रखा और नारेबाजी की। उन्होंने महिलाओं की रिहाई की मांग करते हुए बागड़ीपाड़ा इलाके में प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल से इस्तीफा चाहती है AAP, इसलिए हुई मारपीट, मीडिया रिपोर्ट में बड़ा दावा
पुलिस पर मारपीट करने का आरोप
लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ‘छवि खराब करने के लिए’ प्रसारित किए गए कथित वीडियो का भी विरोध किया। लोगों ने संदेशखाली के बरहमाजूर में पुलिसकर्मियों पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करने का भी आरोप लगाया। स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है।
धक्का-मुक्की के आरोप में भाजपा से जुड़ीं 4 महिलाएं हुईं थीं गिरफ्तार
बता दें कि स्थानीय विधायक समेत टीएमसी नेताओं के साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की के आरोप में भाजपा से जुड़ीं उक्त चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।