नई दिल्ली: अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए AAP संयोजक व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की फिर से मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल सोमवार को कथित तौर पर केजरीवाल के निजी सहायक, बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। स्वाति मालीवाल के साथ यह मारपीट मुख्यमंत्री आवास पर की गई।
हालांकि, इस संबंध में अभी तक आधिकारिक तौर पर पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। लेकिन, सूत्रों ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों का सामना कर रहे थे व बाद में वह तिहाड़ जेल गए तब स्वाति मालीवाल ने उनसे मुलाकात तक नहीं की। साथ ही वह पार्टी की किसी भी गतिविधि में सक्रिय रूप से शामिल नहीं हुईं।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मालीवाल और आम आदमी पार्टी के बीच बढ़ती दरार का कारण, उन पर राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जाना है। क्योंकि आप का शीर्ष नेतृत्व केजरीवाल व शराब घोटाला में अन्य आरोपितों की मदद करने वाले एक वकील को राज्यसभा पद देने के मूड में है।
स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के विषय में जानकारी देते हुए उत्तरी डीसीपी एमके मीना ने बताया कि, उन्हें सोमवार की सुबह 9.34 बजे एक महिला ने कॉल पर सूचना दी कि उसके ऊपर दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में हमला किया गया है। उत्तरी डीसीपी ने बताया कि कॉल पर बताया गया कि मैं एक महिला बोल रही हूं, जो मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास से फोन कर रही हूं। सीएम के कहने पर उनके पीए ने मुझे बुरी तरह पीटा है। डीसीपी ने कहा कि हालांकि, उस महिला ने अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
डीसीपी ने मीडिया को जानकारी दी कि कुछ देर बाद सांसद मैडम थाने आईं। हालांकि, वह यह कहकर चली गईं कि बाद में शिकायत दर्ज कराएंगीं। सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने पुलिस से कहा कि अभी हमारी स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए वह बाद में शिकायत दर्ज कराएंगी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कॉल मालीवाल के मोबाइल नंबर से थी और दूसरी तरफ से वही बोल रही थीं। पुलिस को जब कॉल पर जानकारी मिली तो, सिविल लाइंस थाने की एक टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची। जिसके बाद सांसद स्वाति मालीवाल ने एसएचओ से कहा कि जल्द ही वह पुलिस स्टेशन आएंगी। बाद में सुबह 10 बजे स्वाति मालीवाल थाने भी पहुंची थीं।
थाने पहुंचने पर पुलिस ने मालीवाल बताया कि एफआईआर दर्ज करने के लिए मेडिकल जांच जरूरी है। लेकिन, वह 5 मिनट थाने में रुकी और बिना शिकायत दर्ज कराए वापस लौट गईं। जाते समय स्वाति मालीवाल ने पुलिस से कहा कि वह बाद में आएंगी। इस दौरान उनके आंखों से आंसू निकल रहे थे।