Lucknow News- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार बोर्ड की ओर से छात्रों को अंकों के सत्यापन का मौका दिया गया है। जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे इसका लाभ उठा सकते हैं। छात्र अपनी उत्तर-पुस्तिका की स्कैन की गई, कॉपी पाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इसके बाद भी लगता है कि नंबर कम हैं, तो पुनर्मूल्यांकन के लिए भी अनुरोध कर सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें- 10वीं की छात्रा हिना का कमरे में मिला शव, परिजनों ने इस बात की जताई आशंका
इन तारिखों में छात्र कर सकते हैं आवेदन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें छात्रों को बताया गया है कि वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स के लिए 12वीं कक्षाओं के छात्र 17 मई से 21 मई रात 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए 500 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। यदि आवेदक अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसे एक जून से दो जून तक आवेदन करना होगा। 12वीं के छात्रों के लिए इसका शुल्क 700 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके बाद पुर्नमूल्यांकन के लिए छह से सात जून के बीच आवेदन करना होगा। पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों को प्रति प्रश्न 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
जानिए क्या देना होगा आवेदन शुल्क
वहीं, दसवीं कक्षा के छात्र प्राप्त हुए अंकों का सत्यापन करने के लिए 20 मई से 24 मई रात 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उनके लिए भी 500 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके कॉपी की स्कैन कॉपी हासिल करने के लिए चार से पांच जून तक आवेदन करना होगा। पुर्नमूल्यांकन के लिए नौ से दस जून तक आवदेन करना होगा। प्रति प्रश्न 100 रुपए का शुल्क लगेगा। ज्यादा जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट को देख सकते हैं।