केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के परीक्षा परिणाम के बाद 10वीं के भी नतीजे घोषित कर दिए हैं। CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 93.60 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। हर बार की तरह इस साल भी लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस साल 94.75 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। बोर्ड ने CBSE 12वीं के रिजल्ट के बाद 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए हैं। बता दें कि आज सोमवार को 12वीं के नतीजों में कुल 87.98 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं।
ये भी पढ़ें- CBSE बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 87.98% स्टूडेंट पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
10वीं की परीक्षा का परिणाम पिछले साल के मुकाबले 0.48 प्रतिशत बेहतर रहा
सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है। CBSE की 10वीं की परीक्षा का पास प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले 0.48 प्रतिशत बेहतर रहा है। पिछले साल 10वीं का पास प्रतिशत 93.12% रहा था जो कि इस साल बढ़कर 93.60% रहा।
CBSE बोर्ड की परीक्षाएं इस साल फरवरी से अप्रैल महीने तक हुईं थीं, इसमें कुल 39 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं 10वीं की बात करें तो हाईस्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक चली थी।
CBSE बोर्ड के 12वीं के नतीजे भी जारी हुए
इससे पहले आज सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। इस साल पास होने वाले छात्र-छात्राओं का कुल प्रतिशत 87.98 रहा। इसमें लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा। परीक्षा परिणाम की बात करें तो 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52, लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 और ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 50.00 रहा है।
12वीं में कुल 16,33,730 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 16,21,224 अभ्यर्थी ही परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे थे। 12वीं की परीक्षा में कुल 14,26,420 अभ्यर्थी पास हुए, जिस कारण इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा। वहीं पिछले साल 2023 में कुल पास प्रतिशत 87.33 था। यानि देखा जाए तो इस बार के 12वीं के CBSE परिणामों में 0.65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।