Varanasi News- मंगलवार को लोकसभा चुनाव में नामांकन से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को काशी की सड़कों पर रोड शो निकालेंगे। इसमें यूपी की संस्कृतियों की झलक देखने को मिलेगी। आज शाम काशी हिन्दू विश्विद्यालय के सिंह द्वार से पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो की शुरुआत होगी। इस रोड शो में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- गोंडा- बेटे की जनसभा में ये क्या बोल गए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, पढ़िए खबर…
रोड शो में दिखेगी मिनी इंडिया की झलक
पीएम मोदी के नामांकन से एक दिन पूर्व निकलने वाली रोड शो में देश के अधिकांश प्रांत के लोग अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुसार स्वागत करेंगे। मिनी इंडिया की झलक के साथ उत्तर प्रदेश की संस्कृति भी देखने को मिलेगी। जगह-जगह पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे। फूलों की बरसात की जाएगी।
दुल्हन की तरह सजाया जाएगा वाराणसी शहर
विकास के नए कामों की भी तस्वीर रोड शो में देखने को मिलेगी। इसमें टीएफसी, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, कैंसर अस्पताल आदि होगा। रोड शो में 5 हजार से अधिक संख्या में मातृशक्ति शामिल होंगी। जो रोड शो की शुरुआत से समापन तक साथ चलेंगी। पूरे रोड शो के लिए बनारस की सड़कों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हर चौराहे को बड़े खूबसूरत तरीके से सजाने का काम किया गया और पूरे शहर को चमकाने के लिए नगर निगम और अलग-अलग विभागों के लोग जुटे हुए हैं। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करके भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए आशीर्वाद लेंगे।
सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री के रोड शो में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। जिसमें जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई अन्य के मौजूद रहने संभावना जताई जा रही है।
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, चिराग पासवान समेत कई अन्य वीआईपी भी मौजूद रहेंगे। अगले दिन 14 मई को पीएम मोदी के नामांकन में भी विपक्ष को एनडीए की ताकत दिखाने की तैयारी की गई है। भाजपा गठबंधन के बड़े नेता इस नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।