Varanasi News- 14 मई को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके प्रस्तावक के तौर पर 4 लोगों को रखा जाएगा। बताते चलें कि नामांकन के अवसर पर हर बार की तरह इस बार भी कुछ अलग और यूनिक नाम जोड़कर प्रस्तावकों की सूची तैयार की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रस्तावक बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को 18 लोगों के नाम की सूची भेजी गई है। भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का कहना है कि प्रस्तावकों के नाम की लिस्ट जारी हो चुकी है। इनमें से 4 लोगों के नाम आज फाइनल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियारों की सप्लाई करने वाला मनीष यादव गिरफ्तार, STF ने गोरखपुर से पकड़ा
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के मुताबिक संगठन की तरफ से फाइनल 18 नाम की सूची तैयार की गई है। उसमें पद्मश्री सम्मानित शास्त्री गायिका सोमा घोष, पद्मश्री से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित राजेश्वर आचार्य, आधुनिक तकनीक से खेती-बाड़ी करने के लिए पद्म पुरस्कार पा चुके किसान चंद्रशेखर, प्रधानमंत्री मोदी की पसंदीदा चाय बेचने वाले विश्वनाथ प्रसाद सिंह उर्फ पप्पू चाय वाले, नाविक समाज से जुड़े कुछ लोग और कुछ अन्य शामिल किए गए हैं। इस नामों में लंका स्थित पान की दुकान के मालिक केशव चौरसिया भी शामिल हैं। वह प्रधानमंत्री मोदी को पान खिला चुके हैं।
साल 2014 में इन्हें बनाया गया था प्रस्तावक
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 और 2019 में नामांकन के दौरान प्रस्तावों को रिपीट नहीं किया था। दोनों बार पीएम मोदी के नए प्रस्तावक बनाए गए थे। 2014 में प्रस्तावक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय, शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मिश्रा, नाविक भद्र प्रसाद निषाद और बुनकर अशोक कुमार को अपना प्रस्तावक बनाया था।
साल 2019 में इन्हें बनाया गया था प्रस्तावक
वहीं साल 2019 में साइंटिस्ट रमाशंकर पटेल, मदन मोहन मालवीय की मानस पुत्री अन्नपूर्णा शुक्ला, डोम राजा जगदीश चौधरी, पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं में शामिल सुभाष गुप्ता को प्रस्तावक बनाया था। इस बार प्रस्तावकों की सूची लगभग फाइनल है। माना जा रहा है कि आज वाराणसी में ही सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह के सामने इस पर फाइनल मुहर लगाई जाएगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा का कहना है कि प्रस्तावकों को फाइनल करने की जिम्मेदारी आला कमान की है। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान 2019 की तरह ही अद्भुत नजारा दिखाई देने वाला है। उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र, दक्षिण भारत से लेकर पंजाब तक के बड़े नेता पीएम मोदी के नामांकन में दिखाई दे सकते हैं।