लखनऊ- राजधानी लखनऊ के महानगर इलाके में शुक्रवार दोपहर बादशाहनगर ओवरब्रिज पर स्कूटी सवार युवती से बाइक सवार 3 बदमाशों ने फोन छीन लिया। भाग रहे बदमाशों का युवती ने पीछा किया और पुल उतरते ही उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान स्कूटी अनियंत्रित होने से युवती गिर कर घायल हो गई। घायल होने के बावजूद उसने शोर मचाते हुए बदमाशों को दौड़ा लिया। शोर सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पब्लिक की मदद से तीनों बदमाशों को दर दबोचा। महानगर पुलिस ने युवती को हॉस्पिटल पहुंचाने के साथ ही तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार कैंट के तोपखाना निवासी सुरेंद्र कुमार पोस्ट ऑफिस में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद पर कार्यरत हैं। वह हजरतगंज स्थित मुख्य ब्रांच पर तैनात है। सुरेंद्र ने बताया कि उनकी बेटी माही लखनऊ यूनिवर्सिटी से बी कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है। गुरुवार को माही किताब लेने अकबरनगर गई थी। लौटते समय फोन आने पर वह बात करने लगी। दोपहर करीब 3 जे बादशाहनगर पुल पर पीछे से आए बाइक सवार 3 बदमाशों ने झपट्टा मारकर माही के हाथ से फोन छीन लिया और पेपर मिल की ओर भागने लगे। जिसके बाद युवती ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया।
पुल पर यू-टर्न लेकर रॉन्ग साइड मुड़ते समय युवती ने बदमाशों की बाइक पर स्कूटी से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अनियंत्रित होने से वह स्कूटी लेकर गिर गई। जिससे उसे चोट लग गई। चोट लगने से लहूलुहान होने के बावजूद युवती शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे भागी। शोर सुनकर पास में निशातगंज चौकी पर मौजूद सिपाही संतोष कुमार बाहर आ गए। युवती ने संतोष और पब्लिक की मदद से तीनों बदमाशों को दबोच लिया।
महानगर पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाश विभूतिखंड के रहते हैं। उनके पास से युवती से छीना गया फोन और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है। उनकी पहचान कठौता चौराहा निवासी कुंदन राजपूत, सचिन दिवाकर और निखिल राजपूत के रूप में हुई। महानगर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें:- कानपुर : सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा में लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, पहुंच रही लोगों की भीड़!