Jhansi News– उत्तर प्रदेश के झांसी-कानपुर हाईवे पर दिल-दहला देने वाला हादसा हो गया। बारात के लिए निकली कार में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। देखते ही देखते कार ने आग के गोले का रूप धारण कर लिया। आग लगने से कार में सवार दूल्हे सहित 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में 4 साल का बच्चा भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: बलूचिस्तान के ग्वादर में आतंकी हमला, अंधाधुंध फायरिंग में 7 की मौत
उत्तर प्रदेश में झांसी-कानपुर हाईवे पर बने ओवरब्रिज पर पारीछा थर्मल पावर प्लांट के पास शुक्रवार की देर रात कार में सवार 25 वर्षीय दूल्हा आकाश, भाई आशीष, 4 साल का भतीजा मयंक और कार चालक जयकरन की जिंदा जलकर मौत हो गई। कार में सवार रवि अहिरवार और रमेश को लोगों ने बाहर निकालकर गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक कार में एक बच्चे सहित 6 लोग सवार थे। ओवरब्रिज पर हुए हादसे में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 2 लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं ट्रक चालक मौके से जान बचाकर फरार हो गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बड़ा गांव पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इलाके के गांव बिलाटी के रहने वाले आकाश अहिरवार की शुक्रवार को शादी थी। रात में बारात बड़ागांव के छपार गांव के लिए रवाना हुई थी। एक सीएनजी कार यूपी 93 एएस 2396 में दूल्हा आकाश समेत 6 लोग सवार थे। रात में करीब 12 बजे झांसी-कानपुर हाईवे पर पारीछा ओवरब्रिज पर र्मल पावर प्लांट के पास पीछे से एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक और कार में आग लग गई। कुछ ही देर में कार का सीएनजी टैंक फट गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग कर काबू पाया जा सका।