आतंकवाद के बीज बोने वाला पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित है। यहां आए दिन कोई न कोई आतंकी घटना सामने आती रहती है। बुधवार को पाकिस्तान का अशांत बलूचिस्तान एक बार फिर धमाकों से गूंज उठा। यहां के ग्वादर क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में 7 मजदूर मारे गए, जबकि एक घायल हो गया।
ये भी पढ़ें- हाउस अरेस्ट से जेल में शिफ्ट होंगी इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी, पाकिस्तान कोर्ट ने दिया आदेश
सरबंद में फिश हार्बर जेट्टी के पास हुआ हमला
ये हमला सरबंद में फिश हार्बर जेट्टी के पास हुआ बताया जा रहा है। आतंकियों ने रात के अंधेरे में वहां सो रहे मजदूरों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिसके चलते बेगुनाह श्रमिकों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक इस हमले की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
तीन हफ्ते पहले भी हुआ था आतंकी हमला
इससे करीब तीन हफ्ते पहले बलूचिस्तान के नुश्की जिले में अलग-अलग आतंकी घटनाओं में 11 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतकों में नौ लोग पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के थे, जिन्हें आतंकियों ने बस से बाहर निकालकर अगवा कर लिया था। इसी तरह 20 मार्च को ग्वादर पोर्ट अथारिटी पर भी हमला किया गया था। बंदूकों और विस्फोटकों से लैस अज्ञात हमलावर अचानक से पाकिस्तान में ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी परिसर में घुस गए थे और फिर वहां अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया था। हमलावर पोर्ट के अंदर स्थित इमारत में घुस गए थे। इस दौरान आठ हमलावरों को मार गिराया गया था।