ललितपुर में एक युवती से नाम बदलकर शादी करने और फिर उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के आरोप में शहबाज खान समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर- रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात, उधार के रुपए वापस मांगने पर भाई ने की विधवा बहन की गोली मारकर हत्या
3 साल पहले हुई थी शहबाज की युवती से मुलाकात
पीड़ित युवती की तहरीर के मुताबिक, अपने माता-पिता की मौत के बाद वो अपने भाई के साथ रह रही थी। करीब तीन साल पहले इस युवती की मुलाकात आरोपी शहबाज खान से हुई थी। उस वक्त शहबाज ने अपना नाम अर्जुन बताया था। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। इसके कुछ दिन बाद पीड़ित युवती ने शहबाज से शादी कर ली।
पहले आरोपी ने अपना नाम अर्जुन बताया था
शादी के बाद आरोपी शहबाज,, युवती को बहाने से झांसी ले गया। जहां एक स्थान पर जाकर उसने कुछ कागजातों पर युवती से हस्ताक्षर कराए। इसके बाद में आरोपी युवक ने अपना सही नाम शहबाज खान निवासी अंजनी नगर पूराकलां रोड तालबेहट बताया। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान जबरन युवती को मांस खिलाया गया और उसे काफी प्रताड़ित किया गया।
पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का बनाया गया दबाव
जब पीड़ित युवती ने इसका विरोध किया तो शहबाज, उसके मामा अलीम खान, मामी फिरदौस, फिरदौस की बहन रुकसार, शहबाज की मां हाजिरा और उसके भाई अरबाज द्वारा 26 अप्रैल को युवती से मारपीट की गई। इतना ही नहीं पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बनाया गया।
पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया
एक दिन मौका देकर पीड़ित युवती वहां से भाग निकली और पुलिस के पास गई। जहां पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।