नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक और बयान सामने आया है। अब तक शांत मणिशंकर अय्यर ने चौथे चरण के मतदान से पहले विवादित बयान देकर कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, इसलिए भारत को पाकिस्तान को इज्जत देना चाहिए।
पाकिस्तान की वकालत करते हुए अय्यर ने कहा कि अगर हमने पाकिस्तान को सम्मान नहीं दिया,तो वह भारत के खिलाफ एटम बम का प्रयोग कर सकता है। इस लिए पाकिस्तान को ठुकराना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इसीलिए दोनों देशों के बीच बातचीत के माध्यम से ही रास्ता निकलना चाहिए। मणिशंकर अय्यर यहां ही नहीं रुके।
मणिशंकर अय्यर की चुनाव में एंट्री, कह रहे है पाकिस्तान के पास परमाणु बम है उससे डरना चाहिए पाकिस्तान को अपनी पावर नहीं दिखानी चाहिए |pic.twitter.com/TWVlxriF4m
— Dr. Richa Rajpoot (Modi ka Parivar) (@doctorrichabjp) May 9, 2024
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि पाकिस्तान भी एक संप्रभु देश है। बंदूकों लेकर घूम रहे हो, उससे कुछ नहीं हल निकलेगा। तनाव बढ़ता जा रहा है। अगर वहां कोई पागल आ जाए तो देश का क्या होगा? उनके पास परमाणु बम है, हमारे पास भी है। लेकिन, किसी पागल ने लाहौर स्टेशन में परमाणु बम फेंक दिया तो 8 सेकेंड में एटम बम की रेडियोएक्टिविटी अमृतसर पहुंच जाएगी। लेकिन अगर आप ने उनसे बात की। उन्हे इज्जत दिया तभी जाकर वह अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे।
अय्यर के बयान पर बीजेपी हमलावर
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के इस बयान के बाद भाजपा उन पर हमलावर है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि कांग्रेस का ‘पाकिस्तान प्रेम’ रुकने का नाम नहीं ले रहा। मणिशंकर अय्यर का कहना है कि पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए। वहीं,पाकिस्तान हमारे देश में आतंकी भेजता रहा है। अब जब मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है तो पाकिस्तान गुहार लगाता रहता है।