नई दिल्ली- भाजपा की फायरब्रांड नेता नवनीत राणा ने AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को चुनौती देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है। अब अकबरुद्दीन ओवैसी के बड़े भाई और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा के बयान पर पलटवार किया है और चुनौती दी है कि वह चाहें तो 15 सेकंड के बदले एक घंटा ले लें! और बताएं कि वह क्या कर सकती हैं। दरअसल, अकबरदुद्दीन ओवैसी के वर्षों पुराने बयान पर भाजपा नेता नवनीत राणा ने कहा था, ‘मैं कहती हूं कि सिर्फ 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा ली गई! तो छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) तुम कहां से आए और कहां गए इसका पता तक नहीं चलेगा।
नवनीत राणा ने हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया था। वहीं अब असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा को चैंलेज किया है। नवनीत राणा की चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को उनसे 15 सेकंड के बजाय एक घंटे का समय लेने और दिखाने के लिए कहा कि वह क्या कर सकती हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, ‘मैं कहता हूं कि उन्हें 15 सेकेंड दे दीजिए।
क्या करेंगे आप? एकलाख जैसा हाल करेंगे या जैसा मुख्तार के साथ किया! हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें थोड़ी भी इंसानियत बची है या नहीं! कौन डरा हुआ है? हम तैयार हैं। अगर कोई इसके लिए खुली अपील कर रहा है तो करे। ओवैसी ने कहा हमें बता दीजिए कि हमें कहां आना है, हम आ जाते हैं।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : सीएम योगी ने कहा- सैम पित्रोदा के बयान के लिए जनता से माफी मांगे कांग्रेस