जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 40 घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। ये मुठभेड़ रेडवानी इलाके में हुई है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें- देश में तेजी से घट रही हिंदुओं की संख्या, मुस्लिमों की जनसंख्या में वृद्धि; सामने आई रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे!
मंगलवार को मारे गए दो आतंकी बासित और फहीम अहमद, बुधवार को मोमिन ढेर
दरअसल सोमवार की देर रात तीन आतंकियों बासित अहमद डार, फहीम अहमद बाबा और मोमिन की मौजूदगी की सूचना होने पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में मंगलवार को दो आतंकियों बासित अहमद डार और फहीम अहमद बाबा को मार गिराया गया, वहीं बुधवार को मोमिन नाम के आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया।
ये भी पढ़ें- सीतापुर- बेगम का हलाला कराने के लिए शौहर अतीक ने दिया तीन तलाक, 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज
बासित और मोमिन पर था 10-10 लाख का इनाम
बासित अहमद डार और मोमिन पर 10-10 लाख रुपए का इनाम रखा गया था और ये दोनों आतंकवादी टारगेट हत्याओं में शामिल थे। फिलहाल आतंकियों के सफाए को लेकर चलाया गया ये अभियान 40 घंटे बाद गुरुवार की सुबह खत्म हुआ।
ये भी पढ़ें- भारतीयों को रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेलने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार, अच्छी सैलरी वाली जॉब का देते थे लालच
40 घंटे बाद खत्म हुआ ऑपरेशन रेडवानी पाईन
भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि “कुलगाम के रेडवानी पाइन क्षेत्र में 6-7 मई की मध्यरात्रि को शुरू हुआ संयुक्त अभियान लगभग 40 घंटे की निरंतर निगरानी के बाद समाप्त हो गया।” उन्होंने कहा कि “इस दौरान तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। भारतीय सेना ने 40 घंटे की निगरानी के बाद तीन आतंकवादियों को मार गिराते हुए ऑपरेशन रेडवानी पाईन का समापन किया। मुठभेड़ स्थल से युद्धक सामान भी बरामद हुआ है।”