Chandauli Update News- उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक घर में सेप्टिक टैंक की सफाई करते हुए 4 लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई है। इस दुखद घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को पहुंचकर राहत कार्य कराते हुए पीड़ित परिवारों को सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- अयोध्या- राम मंदिर परिसर में जल्द होगी श्रीराम दरबार की स्थापना, 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला बनेगा ऑडिटोरियम
आपको बताते चलें कि बुधवार की देर रात चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के प्लॉट नंबर दो निवासी भरतलाल जायसवाल के घर पर सेप्टिक टैंक खाली करने के लिए तीन सफाई कर्मी पहुंचे थे। कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत, कुंदन व लोहा करीब 12 फुट सेप्टिक टैंक में सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में उनकी मौत हो गई थी। साथ ही उन्हें बचाने गए मालिक का बेटे अंकुर जायसवाल की भी मौत हो गई थी। इस मामले में कालिमहाल सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता मौके पर पहुंचे और सफाईकर्मियों को मुआवजा दिए जाने की जिला प्रशासन से मांग की।
यह भी पढ़ें- अवकाश लेने वाले एयर इंडिया के 25 कर्मचारी निलंबित, अचानक छुट्टी के चलते 300 फ्लाइट्स हुईं थी कैंसिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने 4 लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर राहत कार्य कराते हुए उन्हें सहायता देने के निर्देश दिए हैं।