Chandauli News- उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन मजदूर सहित मकान मालिक का बेटा भी शामिल हैं। घटना बुधवार देर रात की है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिले पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों और अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस का कहना है कि सेफ्टी टैंक में उतरने के दौरान उचित उपकरणों का इस्तमाल नही किया गया था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या- राम मंदिर परिसर में जल्द होगी श्रीराम दरबार की स्थापना, 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला बनेगा ऑडिटोरियम
यूपी के चंदौली जिले के मुगलसराय शहर कोतवाली इलाके में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर है। यहां पर लाट नंबर 2 में भरतलाल जायसवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताते चलें कि उनके यहां 12 फीट गहरा सेफ्टी टैंक जाम हो गया था। जिसकी सफाई करवाई जा रही थी। इसी दौरान 35 वर्षीय मजदूर विनोद रावत, 40 वर्षीय कुंदन व 23 वर्षीय लोहा की जहरीली गैस की चपेट में आकर सेफ्टी टैँक में बेहोश हो गए, इन मजदूरों को बचाने के लिए मकान मालिक का बेटा अंकुर जायसवाल टैंक में उतरा। कुछ देर के बाद वह भी बेहोश हो गया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी को बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। सभी को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने के बाद आकाश आनंद की आई पहली प्रतिक्रिया, मायावती को बताया समाज का….!
सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सीवर सफाई के दौरान 3 मजदूर समेत 4 लोगों की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। आगे की कार्रवाई की जा रही है।