पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को अब हाउस अरेस्ट से जेल में शिफ्ट किया जाएगा। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें अदियाला जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें- एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति बने व्लादिमीर पुतिन, प्रेसिडेंट के शपथ ग्रहण की क्या है पूरी प्रक्रिया जानें
बुशरा बीबी ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका
बुशरा बीबी को इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक की हवेली बनिगाला में कैद किया गया था। बुशरा बीबी ने बनिगाला जेल में रखने के फैसले के खिलाफ इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने हाउस अरेस्ट से अदियाला जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी। बता दें कि दो मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद इमरान खान को भी रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में रखा गया हैं।
इस मामले में हुई है सजा
तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान और बुशरा बीबी को 14 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद इस साल 31 जनवरी को बुशरा बीबी को गिरफ्तार किया गया था। तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में उनकी सजा को कोर्ट द्वारा निलंबित कर दिया गया था। बुशरा बीबी ‘गैर-इस्लामिक’ विवाह मामले में हिरासत में हैं, जबकि इमरान खान भी अन्य मामलों में जेल में बंद हैं।