Lakhimpur Kheri News- गृहमंत्री अमित शाह यूपी की लखीमपुर खीरी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह लोग आरक्षण खत्म करने की बात कहकर नरेन्द्र मोदी को बदनाम कर रहे हैं। पिछड़े वर्गों के आरक्षण पर डाका डालने का काम सपा और कांग्रेस ने किया है। भाजपा को फिर से बहुमत मिलने पर इस संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके हम पिछड़ा वर्ग को देने का काम करेंगे।
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं, हम एक झटके में गरीबी मिटा देंगे। अरे, राहुल बाबा अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखो, आपकी दादी ने एक झटके में आपातकाल लगाया। आपके पिताजी ने एक झटके में ट्रिपल तलाक को फिर से इंट्रोड्यूस कर दिया और आपकी पार्टी ने एक झटके में पिछड़े समाज का आरक्षण छीनने का काम किया है।
अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है। तीसरे चरण तक हम 190 सीटें पार कर चुके हैं। चौथे चरण में 400 की ओर भाजपा बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है और उनके पास नेता, नीति और नीयत भी नहीं है।
गृहमंत्री ने कहा कि यह चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के साथ ही 3 करोड़ गरीब बहनों को लखपति दीदी बनाने का चुनाव है। ये चुनाव तीन करोड़ और गरीबों को उनका खुद का घर देने का चुनाव है। ये चुनाव तीन लाख गांवों में डेयरी बनाकर पशुपालन के साथ जुड़े हुए भाई-बहनों को समृद्ध बनाने का चुनाव है। आपने उत्तर प्रदेश में 2014 में 73 सीटें दी, 2019 में सभी विपक्षी इकट्ठे आए फिर भी 65 सीटें दी। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस बार 80 की 80 सीटें जिता दीजिएगा।