Aligarh News- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां खेत में काम कर रहे एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और उसके बेटे को मरणासन्न कर दिया गया। इस दौरान दोनों को बचाने आए दूसरे किसान को मरणासन्न करने के बाद जिंदा जला दिया एसएसपी संजीव सुमन के मुताबिक एक युवक ने 2 किसानों की जान ले ली और एक के बेटे को मरणासन्न कर दिया। मामले की जानकारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- यादवों को टिकट देने में परिवार से बाहर नहीं निकल पाए अखिलेश, ‘5 को टिकट दिया…सभी मुलायम परिवार के सदस्य’
जानिए कैसे दिया गया हत्या को अंजाम
नूरपुर गांव के रहने वाले निवासी धर्मपाल के मुताबिक गांव के रहने वाला किसान जफर बुधवार सुबह अपने पुत्र सोनू के साथ खेत में काम करने को निकला था। आसपास के खेतों में भी लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान मेंहदी गांव का रहने वाले एक युवक ने खेतों में काम कर रही महिलाओं और लोगों पर डंडे से हमला करना शुरु कर दिया। अचानक हुए इस हमले से डरकर लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान युवक ने जफर के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला करना शुरु कर दिया। हमले में बुरी तरह से लहुलूहान होकर जफर जमीन पर गिर पड़े। यह देख जफर का पुत्र सोनू पिता को बचाने दौड़ा तो सिरफिरे ने सोनू पर भी हमला कर दिया। जिससे 16 वर्षीय सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। दो लोगों को बुरी तरह से चोटिल करने के बाद उसने किसान लाला को भी डंडे से मार-मार कर अधमरा कर दिया और आग लगा कर उसे जिंदा जला दिया।
महिलाओं पर भी हमलावार हुआ हत्यारा
धर्मपाल के अनुसार तीन लोगों को मरणासन्न करने के बाद सिरफिरे हत्यारे ने खेतों में काम कर रही महिलाओं पर भी हमला करना शुरु कर दिया। महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर काफी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर हमलावर की तरफ दौड़े और उसको पीटना शुरु कर दिया। ग्रामीणों की मार से हत्यारे की मौके पर ही मौत हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे को उतारा मौत के घाट
एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि दो लोगों की हत्या की सूचना मिली थी। 50 वर्षीय लालाराम को मारपीट कर अधमरा करने के बाद जिंदा जला दिया, इसके अलावा जफर को मारपीट का मरणासन्न कर दिया, उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। साथ ही जफर के बेटे को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया है। मारपीट में कई महिलाएं भी चोटिल हुई हैं। इस मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारोपी को पीटना शुरु कर दिया। जिससे हमलावर की भी मौत हो गई है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।