Dehradoon News- उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को काबू करने के लिए वन विभाग के सभी प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। बताते चलें कि 10 मई से चारधाम यात्रा शुरु होने जा रही है। ऐसे में आग पर काबू करना बहुत जरुरी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द करते हुए देहरादून वापस आने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- देहरादून- 10 मई से शुरु होगी चारधाम यात्रा, 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कार्यक्रमों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों राज्य से बाहर है। सीएम धामी का तेलंगाना में चुनाव कार्यक्रम तय है, जिसे सीएम धामी ने रद्द कर दिया है और उन्होंने मंगलवार को ही तेलंगाना से देहरादून के लिए वापस आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को सीएम धामी देहरादून में वनाग्नि, पेयजल संकट और चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं। इस दौरान सचिवालय में प्रदेश के तमाम क्षेत्रों के जंगलों में लगी आग पर प्रभावी रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही वनाग्नि की रोकथाम को लेकर तमाम जरूरी दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को देंगे।
उत्तराखंड में पहाड़ों की रानी मसूरी में छावनी परिषद के लाल टिब्बा इलाके में आबादी वाले क्षेत्र के पास आग धधक रही है। सूचना मिलने पर डीएफओ मसूरी अमित कंवर के नेतृत्व में वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और जंगल में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। डीएफओ मसूरी अमित कंवर ग्राउंड जीरो पर उतरकर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ आग को बुझाने का प्रयास करते हुए देखे गए। डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि मसूरी छावनी परिषद का क्षेत्र उनके जूरिडिक्शन में नहीं आता है, परंतु उसके बाद भी आग लगने की सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जंगलों में लगी आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।