दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। देश की राजधानी से सटे नोएडा में आप के विधायक के बेटे पर पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट का आरोप लगा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये घटना नोएडा सेक्टर-95 स्थित एक पेट्रोल पंप की है, जहां विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा और उसके समर्थक कर्मचारियों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वहीं आरोप ये भी है कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने मैनेजर कक्ष में कर्मचारियों को धमकाया है। फिलहाल ये सारा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए पेट्रोल पंप संचालक से शिकायत लेकर केस दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे के आस-पास विधायक का बेटा अपने कुछ साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर कार में सवार होकर पहुंचा था। वहां किसी बात को लेकर उसकी पेट्रोल पंप कर्मचारी से बहस हो गई। देखते-ही-देखते दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। इसके बाद आस-पास खड़े लोगों ने उन्हें समझाकर किसी तरह शांत कराया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोएडा के महामाया पुल के पास पड़ने वाले एक पेट्रोल पंप पर भीड़ थी। जब विधायक के बेटे ने अपनी कार लाइन तोड़ते हुए पेट्रोल पंप पर लगाई और कर्मचारी से पेट्रोल डालने को कहा, तो उसने तेल देने से मना कर दिया। इसके बाद विधायक के बेटे का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और दोनों में मारपीट होने लगी।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़ाई-झगड़े के दौरान एक शख्स कार की डिग्गी खोलकर कुछ निकालता है और कर्मचारियों की तरफ मारने के लिए दौड़ता है। इसके बाद विधायक के बेटे ने अपने पिता अमानतुल्लाह खान को भी मौके पर बुला लिया। आरोप है कि दो गाड़ियों में अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचने के बाद विधायक अमानतुल्लाह ने अपने बेटे को समझाने की बजाए पेट्रोल पंप कर्मचारियों को ही धमकाना शुरू कर दिया।