झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव कुमार और उनके नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों से करीब 35.23 करोड़ बरामद होने के बाद ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों आरोपियों को ईडी दफ्तर में पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 13 मई तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है।
सोमवार को संजीव कुमार और जहांगीर आलम के ठिकाने पर जारी हुई ईडी की छापेमारी मंगलवार को भी जारी रही। जानकारी के अनुसार, जहांगीर आलम के फ्लैट से करीब 35.23 करोड़ की जब्ती के बाद ईडी ने दूसरे ठिकाने से 2.13 करोड़ रुपए की भी नकदी बरामद की है। नकदी ले जाने के लिए जांच एजेंसी को कुल 12 बक्से भी मंगाने पड़े।
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि ईडी की टीम ने फरवरी 2023 में ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था। इस मामले में वीरेंद्र राम अभी भी जेल में बंद हैं। ये छापेमारी उसी मामले की जांच का विस्तार बताई जा रही है।