लखनऊ- उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। जिसको लेकर सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को पूरा करने के लिए सभी लोग मतदान जरूर करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि, लोकतंत्र के इस महापर्व का आज तीसरा चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि विरासत एवं विकास की अवधारणा को निरंतरता देने एवं ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को पूरा किए जाने के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट भारत को दुनिया की महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में योगदान दे सकता है। याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान।
वहीं प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी जनता से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 विकसित भारत के विश्वास पर लड़ा जाने वाला पहला चुनाव है। गांव-गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्ति के सर्वांगीण विकास लिए सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सभी अपने बूथ पर पहुंच कर वोट करें। वोट करना हमारा नैतिक कर्तव्य है, वोट अवश्य करें। इसी तरह उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जनता से अपील करते हुए अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि, मैं उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से विनम्र अपील करता हूँ कि आप सभी राष्ट्र के लिए मतदान अवश्य करें। मतदान आप सभी का बहुत बड़ा कर्तव्य है! राष्ट्र प्रथम को सफल बनाने के लिए मतदान अवश्य करें।
उत्तर प्रदेश के तमाम सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने जनता से अपील करते हुए पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की है। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए मतदान करने की अपील की।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर हाई कोर्ट सख्त, सरकार और पुलिस से पूछा-कितने मॉक ड्रिल किए?