जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। इस बीच सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के स्केच जारी करते हुए उन पर 20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बिजनौर : पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति ने पुलिस से की शिकायत, हाथ-पैर बांध के शरीर को सिगरेट से दागती थी महिला
सोमवार को भी जारी रहा तलाशी अभियान
सोमवार को भी आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों की टीम का अभियान जारी रहा। सुरक्षाबलों ने जगह-जगह घेराबंदी कर रखी है, ताकि आतंकियों को पकड़ा जा सके। इसके अलावा ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।
खुफिया एजेंसियों की मानें तो पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर हमला लश्कर के विदेशी आतंकी अबू हमजा के नेतृत्व में आतंकवादियों के एक समूह द्वारा किया गया था। अधिकारियों के अनुसार हमले के दौरान एके असॉल्ट राइफलों के अलावा अमेरिका में निर्मित एम4 कार्बाइन और स्टील की गोलियों का भी इस्तेमाल किया गया है।
4 मई को आतंकी हमले में एक वायुसैनिक बलिदान हुए
बता दें कि शनिवार को पुंछ के सुरनकोट इलाके में आतंकियों ने एयरफोर्स के काफिले पर हमला कर दिया था। आतंकियों के इस हमले में एक जवान बलिदान हो गया था, जबकि चार अन्य सैनिक घायल हो गए थे। एयरफोर्स के काफिले में शामिल दो वाहनों में से एक को निशाना बनाकर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थी।
क्या है पूरी घटना
शनिवार 4 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ के शाहसितार के पास आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कुल पांच जवान घायल हो गए थे। एयरफोर्स के जवानों पर ये हमला तब हुआ, जब वे सनाई टॉप की ओर बढ़ रहे थे। बताया जा रहा है कि आतंकियों की ओर से करीब 30 राउंड फायरिंग की गई। घटना के बाद सभी घायल जवानों को चिकित्सा उपचार के लिए तुरंत पास के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां एक वायु सैनिक बलिदान हो गए।