भारतीय महिला और पुरुष 4×400 मीटर रिले टीमें पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। सोमवार को बहामास में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले में भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने दूसरे दौर की हीट में दूसरे स्थान पर रहकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: KKR Vs LSG मैच (5 मई) का ताजा अपडेट
महिला टीम की चौकड़ी ने किया कमाल
महिला टीम की बात करें तो प्रतियोगिता में रूपल चौधरी, एम आर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और सुभा वेंकटेशन ने 3 मिनट और 29.35 सेकंड का समय लेकर हीट नंबर एक में जमैका (3:28.54) के बाद दूसरा स्थान हासिल करते हुए पेरिस ओलंपिक का टिकट कटाया। वहीं जमैका की टीम 3 मिनट और 28.54 सेकंड के साथ पहले स्थान पर रही।
पुरुष टीम का भी रहा जलवा
पुरुषों की प्रतिस्पर्धा की बात करें तो मोहम्मद अनस याहिया, मोहम्मद अजमल, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब की टीम ने 3 मिनट और 3.23 सेकेंड का समय लेकर हीट में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं यूएसए की पुरुष टीम 2 मिनट 59.9 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर रही।
फिलहाल भारत के पास पेरिस जाने वाले अब कुल 19 ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हो गए हैं। इस सूची में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का भी नाम शामिल है। खेलों में एथलेटिक्स स्पर्धाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी।