सीतापुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सीतापुर पहुंचे। जहां उन्होंने धौरहरा में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। साथ ही उन्होने ऋषियों की तपोस्थली नैमिषारण्य की धरती को शत शत नमन किया। पीएम मोदी ने कहा साथियों आज मैं अगले पांच वर्षों के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। जनता जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है। ईश्वर भी तब आशीर्वाद देते हैं जब आप कोई संकल्प लेकर प्रभु चरणों मे जाते हैं।
कहा मैं जनता जनार्दन जो ईश्वर का रूप है। उनके चरणों मे आया हूं। मैं इस गारंटी के साथ आया हूं कि अपने शरीर का कण-कण और अपने समय का क्षण क्षण आपकी ही सेवा में लगा दूंगा । मेरा अपना तो कोई परिवार है नहीं। पीएम ने कहा मेरा परिवार भी आप हैं, मेरे वारिस भी आप हैं। मेरा भारत, मेरा परिवार है। इसलिए जैसे परिवार का मुखिया अपने वारिस के लिए दिन रात काम करता है, वैसे ही मैं आपके परिवार के सेवक के रूप में काम कर रहा हूं। आप मेरे वारिस हैं।
पीएम ने कहा मैं आपको कुछ देकर जाना चाहता हूं। मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है, आपका विकास करना है। देश का विकास करना है। साथ ही देश को विकसित बनाना है।पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी वालो की नजर आपकी संपत्ति पर है। आपके घर, मकान, खेत पर है। जेवर पर भी है। आपके परिवार की महिला जो स्त्रीधन अपने मायके से लाई है, इन सब पर इंडी कांग्रेस वालो की नजर है। यह खुलेआम कहते हैं आपके पास है जो उसका एक्स-रे’ निकलेंगे।
आपकी अतिरिक्त संपत्ति को लूट लेंगे और बाटेंगे। पीएम ने कहा अभी तो बहुत कुछ करना है। एक भी ऐसा इंसान नहीं होगा कि लोग कहें कि मोदी सरकार आई तो मुझे कुछ नहीं मिला। मुझे केले के तने से फाइबर बनाने वाली महिलाओं को और मजबूत करना है। तीन करोड़ लोगों को लखपति बनाना है। नमो ड्रोन दीदी बनाकर बहनों को सशक्त करना है। दुधवा को इको टूरिजम का हब बनाना है। कमल के निशान पर वोट देना। आप सब पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दीजिए।
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस दलितों और पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है-पीएम मोदी