Lucknow News- आज शानिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने रिवर फ्रंट एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उनको कई खामियां देखने को मिली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खामियों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं, साथ ही वहां घूमने आने वालों के लिए वाटर कूलर लगाने के निर्देश भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में सपा नही, बसपा उम्मीदवार सरवर मलिक से है भाजपा का मुकाबला – नीरज सिंह
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट एरिया को और भी ज्यादा खूबसूरत व सुविधाजनक बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसको देखते हुए आज लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने रिवर फ्रंट क्षेत्र में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले व जिम लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही गर्मी को देखते हुए गोमती रिवर फ्रंट पर घूमने आने वाले लोगों के लिए वाटर कूलर भी लगाया जाएगा। इसके लिए वीसी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं। आपको बताते चलें कि वीसी रिवर फ्रंट एरिया का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
लखनऊ के रिवर फ्रंट एरिया को पहले से बेहतर बनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान उनको रिवर फ्रंट के पास कई खामियां मिलीं, जिनको ठीक करने के निर्देश दिए हैं। एलडीए वीसी ने बंद पड़े बोलार्ड लाइटों और फसाड लाइटों को ठीक कराने के निर्देश भी दिए हैं। रिवर फ्रंट में कई लाईट खराब हो चुकी हैं। निरीक्षण के दौरान वीसी ने रिवर फ्रंट के शौचालय को ठीक करने के निर्देश दिए। वीसी को कई जगह पर शौचालय की स्थिति ठीक नहीं मिली। वहीं सुरक्षा के लिए तैनात किए गए गार्ड की संख्या भी कम मिलेष इस पर वीसी ने नाराजगी जताई। खाली पड़ी जगह पर पौधे लगाने की बात भी कही। केना और लिली के पौधे लगाने के निर्देश दिए।