लखनऊ: पीएम मोदी यूपी में दो दिन के भीतर दो रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री चार मई को कानपुर व पांच मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज है। वहीं रविवार को पीएम मोदी जब अयोध्या में रोड शो करने पहुंचेंगे, उससे पहले वह रामलला के दर्शन करने श्रीराम जन्मभूमि जाएंगे। यहां वह रामलला का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद अयोध्या में रोड शो का आयोजन होगा।
यह भी पढें: गुजरात के आणंद में बोले पीएम मोदी, कहा- ‘यहां कांग्रेस दम तोड़ रही, वहां पाकिस्तान रो रहा’
अयोध्या में प्रधानमंत्री के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। सूचना के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह सुग्रीव किला से लता चौक तक रोड शो करेंगे। पीएम मोदी का अयोध्या में यह दूसरा रोड शो है। इसके पूर्व जब वह प्राण प्रतिष्ठा से पहले जनवरी में अयोध्या आए थे, तब उन्होंने रोड शो किया था। अब वह 5 जनवरी को फिर से अयोधा में रोड शो करेंगे। जिसको लेकर अयोध्या में 2 किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क की दोनों ओर से पुष्पवर्षा की जाएगी।
यह भी पढें: आज कानपुर में पीएम मोदी का भव्य रोड-शो, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
अयोधा बीजेपी के जिला प्रभारी डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पूरे यात्रा मार्ग को 40 भागों में बांटा गया है। हर 50 मीटर की दूरी पर एक ब्लॉक बनेगा। हर ब्लॉक में कौन कार्यकर्ता रहेगा, उसके लिए उनके नामों को चयनित कर लिया गया है। रोड शो के पूरे मार्ग को पुष्पों से सजाया जाएगा। साथ ही जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी होंगी। त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा के सभी बूथों से कार्यकर्ताओं की सहभागिता हो इसका प्लान किया गया है।