Lucknow News- मशहूर यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रहीं हैं। अब ईडी ने भी सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उसके खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के अन्तर्गत लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- अमेठी- स्मृति ईरानी ने रोका गांधी परिवार का विजय-रथ, आइए जानते हैं अमेठी सीट का इतिहास
सांपों का जहर सप्लाई मामले में ईडी ने भी एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में PMLA- Act के तहत लखनऊ यूनिट ने जांच शुरु कर दी है। जल्द ही एल्विश यादव से पूछताछ भी की जाएगी। ईडी हेडक्वार्टर की ओर से निर्देश मिलने के बाद लखनऊ जोनल की टीम सक्रिय हो गई है। मामले में ईडी बड़े होटल, रिजॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों के संपर्क में है और पूछताछ कर रही है।
सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के गौरव गुप्ता ने नोएडा के सेक्टर 49 में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर एल्विश यादव और 5 अन्य लोगों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 17 मार्च को एल्विश समेत 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इस मामले में आरोप लगाया गया कि एल्विश यादव सांपों का जहर सप्लाई करता हैं। साथ ही जिंदा सांपों के साथ गैंग के सदस्यों का वीडियो शूट करना और गैरकानूनी रेव पार्टी करने का भी आरोप लगाया गया था।
पुलिस जांच में दिल्ली NCR के बड़े होटलों, फार्म हाउस व रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई करने का मामला सामने आया था। कई दिनों तक यह मामला सुर्खियों में रहा। फिर एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल एल्विश यादव जमानत पर बाहर है। जेल से बाहर आने के बाद उसने खुद के बेकसूर बताते हुए कहा था कि उनकी सफलता को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे, इसलिए उसके खिलाफ साजिश रची गई है।