लखनऊ: देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। अब तक दो चरणों में हुए चुनाव में 190 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। जबकि, देश में कुल 7 चरणों में मतदान होना है। वहीं, रायबरेली और अमेठी लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में मतदान होना है। आज 3 मई को नामांकन की अंतिम तिथि थी। जिसको लेकर राहुल गांधी ने अमेठी छोड़कर अबकी बार रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से आज नामांकन किया है। जबकि, उनकी पुरानी सीट अमेठी से केएल शर्मा को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव जीती थीं।
राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने व रायबरेली से नामांकन करने पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलर्स का कहना है कि राहुल गांधी को अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के सामने चुनाव लड़ने में भय लगता था, इसलिए उन्होंने अमेठी को छोड़ कर रायबरेली सीट को चुना है।
राजनीतिक विषयों पर टिप्पणी करने वाले मिस्टर सिन्हा नाम के यूजर ने लिखा कि तो अब इसकी पुष्टि हो गई है। राहुल गांधी अमेठी की बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे। वह स्मृति ईरानी जी का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। “सिर्फ डरो मत, भागो भी’।
So it’s confirmed now. Rahul Gandhi to contest from Raibareli instead of Amethi. He couldn’t get courage to face @smritiirani ji again..l
“Daro Mat” ×
“Sirf Daro Mat, Bhago bhi” ✓🤣🤣#FattuPappu pic.twitter.com/bkt1MSVqSP— Mr Sinha (Modi’s family) (@MrSinha_) May 3, 2024
यह भी पढ़ें: कौन हैं किशोरी लाल शर्मा? जिन्हें कांग्रेस ने बनाया है अमेठी से उम्मीदवार!
वहीं, इसके अलावा पीएम मोदी की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। पीएम मोदी बंगाल में आयोजित एक रैली में बोल रहे हैं कि जैसी ही वायनाड में मतदान होगा वो (राहुल गांधी) तीसरी सीट खोजने लगेंगे। लोग कह रहे थे, अमेठी आएंगे-अमेठी आएंगे। लेकिन अमेठी से इतना डर गए कि वहां से भाग कर रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं। ये लोग घूम-घूम कर सबसे कहते हैं, डरो मत…अरे भागो मत!
अमेठी छोड़ कर रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज।#LokSabhaElections2024 #Amethi #RahulGandhi #BJP @narendramodi pic.twitter.com/OeCkmAu05z
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) May 3, 2024