Agra News- आगरा जिले के खंदौली थाना क्षेत्र स्थित गांव नगला जार में बीएलओ बनी शिक्षामित्र को एक यू-ट्यूबर को इंटरव्यू देना भारी पड़ गया। इंटरव्यू में बीएलओ ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल उठाए थे। जब इंटरव्यू का मामला चर्चा में आया, तो रिर्टनिंग ऑफिसर ने संज्ञान लिया। रिर्टनिंग ऑफिसर के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षामित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। जिसके बाद बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही बीएसए ने बीएलओ के वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी है।
बता दें कि प्राथमिक विद्यालय नगला जार में विनीता पत्नी कुलदीप सिंह शिक्षामित्र हैं। लोकसभा चुनाव में शिक्षामित्र विनीता की बीएलओ की ड्यूटी लगी है। वह भाग संख्या 44 पर तैनात हैं। कुछ दिन पहले एक यू-ट्यूबर ने उनका इंटरव्यू लिया था, जिसमें बीएलओ ने इलेट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल उठाए थे। कहा था कि पिछले चुनाव में ईवीएम का बटन दबाने पर एक ही पार्टी को वोट जा रहे थे। शिक्षामित्र का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसका संज्ञान लेते हुए आगरा लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके बाद उनके खिलाफ खंदौली थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया।
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामला- अखिलेश यादव और ओवैसी को लेकर आज होगी कोर्ट में सुनवाई, शिवलिंग को लेकर दिया था बयान
इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि शिक्षामित्र विनीता के चुनाव कवरेज के दौरान एक यू-ट्यूबर को दिए गए इंटरव्यू के चलते उसका वेतन भी रोक दिया गया है। साथ ही इस मामले की विभागीय जांच खंड शिक्षा अधिकारी खंदौली और फतेहपुर सीकरी को दी है।