Lucknow News- दिल्ली-एनसीआर के करीब 97 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के कुछ ही घण्टों बाद उत्तर प्रदेश में पीजीआई इलाके में स्थित एमिटी स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस और एटीएस की टीम सतर्क हो गई हैं। बताते चलें कि आज एक ई-मेल के जरिए दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों के लिए धमकी दी गई थी। जिसके बाद से दिल्ली प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें- ‘भाई’ बनकर ससुराल आता था आशिक, सबीना मासूम बच्चे और नकदी-आभूषण साथ लेकर हुई फरार!
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मिला था, उसके कुछ ही घण्टों बाद राजधानी के पीजीआई के वृंदावन कालोनी स्थित एमिटी कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों की 12 बजे छुट्टी कर दी। धमसी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता और एटीएस की टीम पहुंची। टीम ने पूरे स्कूल परिसर में डॉग स्क्वायड के साथ कांबिंग की। पुलिस व बम स्क्वायड की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हमें कोई धमकी नहीं मिली है। यह ऐहतियात के तौर पर किया गया है। एसीपी कैंट पंकज सिंह में बताया कि स्कूल की दिल्ली शाखा से मेल आया था। बम निरोधक दस्ते से चेकिंग कराई गई, सब सामान्य है।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर- मदरसे में 7 साल के छात्र के साथ मौलवी मोहम्मद साद ने किया कुकर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के उप निदेशक चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वृन्दावन को कोई धमकी नहीं मिली है। चूंकि दिल्ली-एनसीआर स्थित स्कूल परिसरों में बम की अफवाह थी, इसलिए स्कूल प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर पुलिस को स्कूल परिसर में बुलाकर नियमित सुरक्षा जांच करवाई।