5 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की धरती अयोध्या आएंगे। यहां वे फैजाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में वोट मांगेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी यहां एक रोड-शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 मई को अयोध्या में रोड-शो के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि 20 मई को पांचवें चरण में अयोध्या में वोटिंग होनी है।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के 5 सबसे अमीर प्रत्याशी, तीसरे का नाम जान कर चौंक जाएंगे आप!
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 5 मई को शाम 5 बजे सरयू तट से रामपथ पर अपना रोड शो करेंगे। पीएम मोदी अयोध्या में रामलला के दर्शन भी कर सकते हैं। इससे पहले दिसंबर 2023 में पीएम मोदी ने यहां रोड-शो किया था। पीएम मोदी ने अयोध्या एयरपोर्ट के लोकार्पण के समय अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से धर्मपथ और राम पथ पर रोड- शो किया था।
पीएम मोदी छठी बार आ रहे हैं अयोध्या
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी 5 बार अयोध्या आ चुके हैं। इस बार ये उनका छठा दौरा है। साल 2019 में पहली बार पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान रैली करने के लिए माया बाजार आए थे। इसके बाद साल 2020 में वे राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में शामिल हुए थे। साल 2022 में पीएम मोदी दीपोत्सव के मुख्य अतिथि थे। साल 2023 में पीएम मोदी ने रोड शो करने के साथ-साथ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण कर एक जनसभा की थी। वहीं इस साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने आए थे।
पांचवें चरण के लिए 20 मई को होनी है वोटिंग
पांचवे चरण के लिए 20 मई को उत्तर प्रदेश की कुल 14 सीटों पर वोटिंग होनी है। इस दिन मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान है।