सीतापुर- खैराबाद क्षेत्र में वर्षों से चले आ रहे प्राचीन चराईन मेले के दूसरे दिन आज रविवार को मोहल्ला बाजदारी टोला से महिला श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी निकाली। जो नया बाज़ार मार्ग होते हुए भूलनपुर स्थित गौरी माता मंदिर पहुंची। जहां परंपरागत प्रथाओं के अनुसार महिलाओं ने मां गौरी देवी मंदिर में सभी देवी देवताओं का विधिवत पूजन किया। करीब एक घंटे बाद बीसीएम हॉस्पिटल होते हुए यह फेरी खैराबाद रेलवे स्टेशन के ठीक सामने पहुंची।
जहां अति प्राचीन देवी मंदिर में महिला श्रद्धालुओं ने पूजन कर प्रसाद चढ़ाया। वहीं समाजसेवी अभिषेक गुप्ता तथा सांसद प्रत्याशी राजेश वर्मा ने माता को भोग लगाया। समाजसेवी अभिषेक गुप्ता द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। साय 4:00 बजे महिला श्रद्धालुओं द्वारा मन्नत के चावल बिखेरे गए। इस अवसर पर विशेष मेले का भी आयोजन किया गया।
जिसमें लोगों ने खरीदारी कर मेले का लुफ्त उठाया। मेला समिति के प्रबंधक बाबूराम बाथम ने बताया कि कल तीसरे दिन पुणे मोहल्ला बाजदारी टोला से भजन-कीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जो भुइंया ताली तीर्थ पहुंचेगी। जहां से श्रद्धालु माता पूर्वी देवी के दर्शन कर बगलामुखी मंदिर में पूजन करेंगे।
दोपहर 12:00 बजे परंपरागत भेड पूजन के उपरांत विशाल भंडार का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उर्फ बबलू महंत बजरंग मुनि दास, अंशु मिश्रा, बाबूराम बाथम ममता बाथम, संदीप मिश्रा, संदीप गुप्ता, बबलू गुप्ता, अर्चना बाजपेई, शिवानी बाथम, पारुल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अंजू, महेंद्र, शैलजा अवस्थी उमा मिश्रा, ममता मिश्रा, पूर्णिमा मिश्रा, अर्चना मिश्रा सहित सैकड़ो श्रद्धालु मेले में उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव : सीतापुर में चुनाव से संबंधित किसी भी सहायता के लिए अधिकारी नामित, जारी हुए नंबर