न्यूयॉर्क: कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की पुत्री नेहा की हत्या का मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। दरअसल, नेहा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने आवाज उठाई है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर #JusticeForNeha ट्रेड हो रहा है। न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों ने जस्टिस फॉर नेहा, सेव हिंदू गर्ल और स्टॉप लव जिहाद लिखे पोस्टरों को अपने-अपने हाथों में लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर भी नेहा की फोटो प्रदर्शित की गई। जिस पर लिखा था ‘जस्टिस फॉर नेहा’ और ‘सेव हिंदू डॉटर्स डॉट कॉम’।
क्या है पूरा मामला
बीते 19 अप्रैल को 23 वर्षीय मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की छात्रा नेहा पर हुबली के बीवीबी कॉलेज परिसर में फैयाज ने हमला किया था। फैयाज ने नेहा के शरीर पर कई बार चाकुओं से वार किया। जिसके उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद में इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। युवती के पिता निरंजन हिरेमथ ने कहा था कि आरोपी फैयाज को हमारा परिवार अच्छी तरह से जानता था। हम लोगों ने फैयाज को नेहा का पीछा करने से रोकने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा था कि यह मामला लव जिहाद से प्रेरित है।
नेहा ने शादी करने से किया था मना
फैयाज और नेहा एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते थे। दोनों के बीच सामान्य दोस्ती थी, लेकिन फैयाज, नेहा को पसंद करता था और उसके साथ शादी करना चाहता था। लेकिन, नेहा ने धर्म अलग-अलग होने की बात कह कर, फैयाज से शादी करने से मना कर दिया था। जिसके बाद फैयाज ने नेहा पर चाकुओं से हमला कर दिया था। इस घटना में नेहा कि मौत हो गई थी। जिसके बाद कर्नाटक में इस घटना को लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।