Prayagraj News- लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अब हर बूथ पर कमल खिलाने के मजबूत इरादों के साथ तैयारी कर रही है। मोदी को पीएम बनाने की जिम्मेदारी इस बार पंच परमेश्वर पर रहेगी। जो बस्ता लगाने से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने का काम करेगी। ये पूरी जिम्मेदारी पांच सदस्यों की टीम पर होगी। हर बूथ पर भाजपा ने इनकी तैनाती कर दी है। इन पंच परमेश्वर में बूथ सचिव, बीएलए, लाभार्थी प्रमुख सामाजिक सम्पर्क प्रमुख, सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप प्रमुख शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में रेलवे ट्रैक पर मिला MBBS छात्रा का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
यह जानकारी प्रयागराज जिले के भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने देते हुए कहा कि भाजपा का जोर हमेशा बूथ जीतने पर रहता है। इसीलिए पार्टी के बड़े नेता अक्सर नारा भी लगाते हैं कि बूथ जीता तो चुनाव जीता। 2022 में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने बूथ प्रबंधन के लिए ‘त्रिदेव’ बनाए थे। लेकिन अब लोकसभा चुनाव में 400 पार सीटों पर जीत का इतिहास रचने के लिए लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने बूथ स्तर पर पंच परमेश्वर की तैनाती कर दी है। इसमें बूथ सचिव, बीएलए, लाभार्थी प्रमुख सामाजिक सम्पर्क प्रमुख, सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप प्रमुख शामिल हैं। इन सभी का काम बूथ प्रबंधन का होगा। इसके अलावा और कौन-क्या जिम्मेदारी निभाएगा, इसको निर्धारित किया जाएगा।
इस तरह से कार्य करेंगे पंच-परमेश्वर
उन्होंने बताया कि बूथ सचिव पर वोटिंग के दिन वोटर लिस्ट लाने और बस्ता लगाने की जिम्मेदारी होगी। बीएलए-2 बूथ सचिव के सहायक के रूप में काम करेगा। अगर मतदान केंद्र पर किसी का नाम नहीं मिल रहा है तो सूची देखकर बताएगा। सोशल मीडिया प्रमुख का काम प्रचार-प्रसार का होगा। वह बूथ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भाजपा की योजनाओं का प्रचार करेगा। युवा मोर्चा की टीम द्वारा बनाए गए मोटर-साइकिल प्रमुख वाहन से बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाएगा। इन सबकी निगरानी का काम बूथ प्रभारी के कंधों पर रहेगा। बूथ प्रबंधन के लिए इलाहाबाद एवं फूलपुर संसदीय क्षेत्र के संगठन द्वारा हर बूथ पर पंच परमेश्वर बना दिए गए हैं।