Lucknow News- IIT-JEE में फेल होने पर लखनऊ के बटलर पैलेस में रह रहे स्पेशल जज (NIA) विवेकानंद त्रिपाठी के 19 वर्षीय बेटे अजितेश ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मौके पर पुलिस के आला-अधिकारी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि बेटा काफी दिनों से आईआईटी जेईई के एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट को लेकर परेशान था। बुधवार को रिजल्ट देखते ही जज के बेटे ने आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें- बलिया- भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत एक घायल, अनियंत्रित होकर पलटी थी टाटा सफारी
राजधानी लखनऊ में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। IIT-JEE में फेल होने के बाद जज विवेकानंद त्रिपाठी के बेटे ने आत्महत्या कर ली। बताते चलें कि जज सपरिवार बटलर हाउस में रहते थे। नौकरानी सुषमा ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे जज साहब, उनकी पत्नी और उनका इकलौता बेटा अजितेश खाना खाने के बाद सोने चले गए। रात करीब 1 बजे जब जज साहब की पत्नी बेटे को देखने उसके कमरे में पहुंचीं, तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा नही खुलने पर उसे तोड़कर सभी अंदर गए, तो देखा की बेटे ने आत्महत्या कर ली। तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
रिजल्ट आने से पहले मां ने छुपाया मोबाइल
नौकरानी सुषमा ने बताया कि जज साहब का बेटा अजितेश पिछले कुछ समय से अपने रिजल्ट को लेकर बहुत परेशान था। उसने आईआईटी-जेईई का एंट्रेंस एग्जाम दिया था। बेटे अजितेश की परेशानी को देखते हुए उसकी मां ने चार दिन पहले उसका मोबाइल लेकर अपने पास रख लिया था, ताकि वह रिजल्ट न देख पाए और कुछ अनहोनी न कर दे। लेकिन, बुधवार रात जब रिजल्ट आया तो उसने अपने लैपटॉप में रिजल्ट देख लिया। रिजल्ट ठीक न आने पर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। वहीं हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे वैसे कार्रवाई की जाएगी।