Varanasi News- लोकसभा चुनाव के बीच दो दिवसीय वाराणसी के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने दूसरे दिन कालभैरव बाबा मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया और फिर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। बुधवार की रात लगभग 9:30 बजे तक गृहमंत्री अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होते रहे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते रहे। बता दें कि पीएम मोदी को वाराणसी की संसदीय सीट से तीसरी बार भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें- आगरा पहुंचे पीएम मोदी, बोले- 0BC का आरक्षण कोटा छीनना चाहती है कांग्रेस
पीएम के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
लोकसभा चुनावों के दरम्यान सभी सियासी दलों द्वारा पार्टी और पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी सिलसिले में देश के गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हुए थे। पहले दिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। इस दौरान गृहमंत्री अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनको जीत का मंत्र देते रहे। उसके बाद उन्होंने काशी में रात्रि विश्राम किया।
गुरुवार को किया कालभैरव बाबा के दर्शन
वाराणसी दौरे के दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार सुबह काशी कोतवाल कालभैरव बाबा के दर्शन किए। मंदिर में उन्होंने बाबा काल भैरव मंदिर पहुंच कर विशेष-पूजन किया। काल भैरव मंदिर में ही दर्शन-पूजन के बाद गृहमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था, लेकिन आखिरी वक्त में उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ और वह विश्वनाथ मंदिर दर्शन किए बिना ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है, ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।