Agra News- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि ये लोग ओबीसी वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन कांग्रेस ओबीसी के आरक्षण को लूटने का काम रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को ओबीसी वर्ग में शामिल करने का काम किया है। इससे ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने का काम किया है।
यह भी पढ़ें- बलिया- भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत एक घायल, अनियंत्रित होकर पलटी थी टाटा सफारी
कांग्रेस नही चाहती की भारत की सेना आत्मनिर्भर बने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आगरा में कोठी मीना बाजार मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर सियासी हमला किया। उन्होंने कहा कि वो नही चाहते है कि भारत की सेना आत्मनिर्भर बने, इसलिए सभी दल एकजुट होकर मेरा विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों से जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और आगे भी बिना भेदभाव के सभी धर्मों और सभी जातियों के लोगों को इसी तरह से योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। और आगे सी इसी तरह से मोदी की गारंटी योजना जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
ओबीसी के हक पर डाका डालने का काम कर रही कांग्रेस
तुष्टीकरण की राजनीति ने देश को तोड़ कर रख दिया है। मोदी तुष्टीकरण की राजनीति को खत्म करते संतुष्टीकरण की लागू करेगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के मैनिफैस्टो के बारे में कहा कि ये पूरा मुस्लिम तुष्टीकरण पर आधारित है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नही दिया जाएगा, लेकिन कांग्रेस पार्टी धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम करती आ रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को ओबीसी में शामिल किया गया है। यह ओबीसी के हक पर डाका डालने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि यही हाल 2012 के विधानसभा में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भी करना चाहती थी। पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी यादव समाज के साथ भी यही हाल कर रही है।