Kanpur News- कानपुर के चौबेपुर इलाके में कान में ईयरबड्स लगाकर स्कूटी चला रही विवाहित महिला के मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। घटना उस समय हुई जब वह मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। मोबाइल में विस्फोट होने से स्कूटी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- अयोध्या- सेना की जमीन पर अवैध कब्जा मामला, HC ने केंद्र और राज्य सरकार से 3 हफ्ते में मांगा जवाब
पुलिस के मुताबिक चौबेपुर इलाके के मौदहा पुलिस थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद के रहने वाले योगेंद्र सिंह की 28 वर्षीय पत्नी पूजा बुधवार की शाम को स्कूटी से किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी। इस दौरान उसने कान में ईयरबड्स लगा रखा था, जबकि मोबाइल उसने जेब रखा हुआ था। वह फोन पर किसी से बात कर रही थी। इस दौरान चौबेपुर हाईवे पर स्थित मानपुर पेट्रोल पंप के पास उसके मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। इसके बाद उसकी स्कूटी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई।
पुलिस के मुताबिक पूजा ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। उसके सिर में ज्यादा चोट आ गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। जानकारी मिलने पर उसे अस्पताल पहुचाया जा रहा था तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसके पर्स में मिले आधार कार्ड से शव की पहचान की। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी।
चौबेपुर थाना प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विवाहिता किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने गर्मी की वजह से मोबाइल में ब्लास्ट होने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि उसने हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।