Lucknow News- प्रवर्तन निदेशालय ने रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप के लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली और हरियाणा में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि तुलसियानी ग्रुप पर निवेशकों और बैंक के करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप है। इस मामले में ईडी ने दिसंबर 2023 को कंपनी के खिलाफ मनी-लांड्रिंग के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की थी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इंदिरा-ब्रिज पर निर्माण कार्य शुरु, अयोध्या जाने के लिए इन रुटों का करें इस्तेमाल
बताते चलें कि लखनऊ में सैकड़ों निवेशकों ने तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई थी। इसके अलावा ग्रुप पर पंजाब नेशनल बैंक की कर्ज की रकम भी हड़पने का आरोप है। इन दोनों मामलों के खिलाफ ईडी जांच कर रही है। ग्रुप ने फर्जी दस्तावेज लगाकर पीएनबी से 4.63 करोड़ रुपए लोन लिया था। जब बैंक ने कर्ज वसूली के लिए पत्राचार किया तो बिल्डर की ओर से कोई भी जवाब नहीं भेजा गया। जिसके बाद बैंक मैनेजर की शिकायत पर तुलसियानी ग्रुप के निदेशक महेश तुलसियानी, अनिल कुमार तुलसियानी और कंपनी के पूर्व निदेशकों पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर झटका, CBI से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी
इस मामले में लखनऊ पुलिस निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़पने वाले तुलसियानी ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चेयरमैन अजय तुलसियानी व अनिल कुमार तुलसियानी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। ईडी की अब तक की हुई जांच में सामने आया है कि ग्रुप ने निवेशकों से करीब 30 करोड़ रुपए हड़पे है। अब ईडी ने बुधवार को छापेमारी की है। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान तुलसियानी ग्रुप को ब्रांड एंबेसडर रह चुकी है और लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस थाने में उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज है।