Lucknow News- पीडब्ल्यूडी द्वारा आज बुधवार से लखनऊ के इंदिरा-ब्रिज की मरम्मत का कार्य शुरु होने वाला है। ऐसे में इस ब्रिज पर यातायात बंद रहेगा, जिस कारण लोगों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए ट्रैफिक-पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। बताते चलें कि आईटी कॉलेज से निशातगंज चौराहे के बीच बने इंदिरा-ब्रिज की मरम्मत का कार्य अगले एक माह तक चलेगा। इस ब्रिज से हजारों की संख्या में वाहनों का आना-जाना रहता है। बीते साल 2023 को भी इस ब्रिज पर यातायात बंद कर दिया गया था। उस समय रेलवे प्रशासन द्वारा रेल पटरियों पर मरम्मत का कार्य करवाया गया था।
यह भी पढ़ें- अयोध्या- रामनगरी की 84-कोसी परिक्रमा पर निकले साधु-संत, 15 मई को अयोध्या में होगा समापन
इस तरह किया गया डायवर्जन
लखनऊ में IT चौराहे से निशातगंज की दूरी को चंद सेकेंड में तय करने वाले इंदिरा-ब्रिज के मरम्मत का कार्य होने जा रहा है। इस दौरान यहां से यातायात प्रभावित रहेगा। जिसको देखते हुए यातायात को बंद कर दिया गया है। 23 मई तक यहां पर डायवर्जन किया गया है।
आईटी चौराहे से निशातगंज आने वाला यातायात ब्रिज पर चढ़ने से लगभग 50 मीटर पहले बाएं मुड़कर महानगर रेलेवे क्रॉसिंग की ओर से होते हुए या फिर दाहिने मुड़कर छन्नी लाल चौराहा से होते हुए गोल-मार्केट चौराहे की तरफ से अपने गन्तव्य जा सकेंगे। निशातगंज से आईटी चौराहे की तरफ आने वाला यातायात गोल-मार्केट या निशातगंज ओवर ब्रिज के दाहिने सर्विस लेन स्थित फातिमा अस्पताल के सामने से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
40 दशक पहले किया गया था 617 मीटर लंबे पुल का निर्माण
बताते चलें कि IT से निशातंगज की ओर जाने पर रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से बचने के लिए चार दशक पहले 617 मीटर लम्बे पुल का निर्माण किया गया था। जिस पर से चौक, ठाकुरगंज, आईटी, एलयू और निराला नगर समेत करीब 10 से ज्यादा इलाकों के लोग अयोध्या रोड पर इसी ओवर ब्रिज से जाते हैं। इसमें ऑटो और टैम्पों की संख्या सबसे ज्यादा है।