सीतापुर- यूपी बोर्ड में 10वीं की क्लास में टॉप कर प्राची निगम ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। सीतापुर की रहने वाली प्राची निगम ने 98.5% अंक लाकर यह साबित कर दिखाया कि अगर सच्ची लगन हो तो कोई भी मुश्किल आसान हो सकती है। बता दें कि प्राची सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। चेहरे पर अनचाहे बालों को लेकर ट्रोलिंग की शिकार हुई मेधावी छात्रा प्राची निगम ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है। प्राची निगम ने मीडिया को बताया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। यदि आप मेहनत करेंगे तो पढ़ाई का रिजल्ट भी अच्छा आएगा। प्राची निगम ने छात्रों के साथ अपनी सफलता का मंत्र भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर लाने के लिए रिवीजन करना बहुत जरूरी होता है।
समाज के कुछ लोगों ने प्राची के अच्छे स्कोर, उनकी पढ़ाई, कड़ी मेहनत को देखने और सराहने की जगह पर उनके चेहरे पर दिख रहे बालों का मजाक बनाया। सोशल मीडिया पर बन रहे मीम्स से प्राची और उसके परिवार के लोग दुखी हुए। इस पर प्राची ने ट्रोलर्स को करारा जबाव दिया। बुलंद हौसला रखने वाली प्राची ने कहा, ट्रोलर को उनकी सोच मुबारक, सफलता ही मेरी पहचान है। चेहरे पर अनचाहे बालों को लेकर मजाक उड़ाने वालों से कहा-अपना लक्ष्य हासिल करके ही दम लूंगी। मैंने जो लक्ष्य ठाना है, उसे पूरा करुंगी।यूपी बोर्ड की टॉपर प्राची निगम का सपना इंजीनियर बनने का है।
प्राची ने बताया कि पढ़ाई के लिए घंटे नहीं बल्कि लगन होनी जरूरी है। बताया कि वह नियमित 5-6 घंटे पढ़ाई करती थीं। कहा कि जिस सब्जेक्ट में आपकी पकड़ ढीली हो उसे लेकर विशेष रणनीति बनानी चाहिए। जितनी देर भी आप पढ़ाई करें, वह दिमाग में बसा लें। यदि आप परिश्रम करेंगे, तो निश्चित ही आपको सफलता प्राप्त होगी। देहरादून के रहने वाले रिटायर्ड मेजर डॉ.नीलम सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने भी फोन कर प्राची निगम को प्रोत्साहित किया।
PGI में मुफ्त इलाज-
लखनऊ पीजीआई यूपी बोर्ड हाई स्कूल की टॉपर के चेहरे पर उगे बालों का मुफ्त में इलाज करेगा। निदेशक प्रो. आरके धीमन ने बताया, किशोरियों में दाढ़ी व मूंछ की वजह टेस्टोस्टेरोन में असंतुलन, मोटापा या परिजनों में किसी को डायबिटीज होना हो सकता है। 8 से 16 साल की उम्र के कुछ बच्चों में दाढ़ी-मूंछें आ जाती हैं। इसकी वजह जेनेटिक और अधिक वजन हो सकता है। सामान्य प्रक्रिया के माध्यम से अनचाहे बालों को हमेशा के लिए हटाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:- J&K: बांदीपोरा में आतंकियों की फिर नापाक हरकत, मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो जवान जख्मी