Ghazipur News: यूपी के बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी की मौत मामले में एक और जांच रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें तमाम सवालों से पर्दा हट गया है। जो जेल प्रशासन के ऊपर लगाए जा रहे थे। विसरा जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि मुख्तार अंसारी के मौत जहर की वजह से नहीं हुई। बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रशासन ने विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट में आज बड़ा खुलासा हुआ है।
वहीं अगर सूत्रों की मानें तो, मुख्तार अंसारी की मौत में विसरा रिपोर्ट में जहर से मरने की पुष्टि नही हुई है। पुलिस ने मुख़्तार अंसारी की विसरा जांच रिपोर्ट को न्यायिक टीम के पास भेज दिया है। अब जांच टीम पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंपेगी। खबरों के मुताबिक इस रिपोर्ट में मुख्तार अंसारी को मौत से पहले जहर दिए जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
हार्ट अटैक से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत-
मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद था, जहां 28 मार्च को हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। मुख्तार को बेहोशी की हालत में जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुख्तार की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर उसे धीमा जहर देने का गंभीर आरोप लगाया था।
मुख्तार के परिजनों के आरोपों के बाद इस मामले पर जमकर सियासी भी देखने को मिली। समाजवादी पार्टी समेत कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने इस मामले की जांच की मांग की थी। मुख़्तार की मेडिकल रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई लेकिन परिजनों के आरोपों को देखते हुए मुख्तार के विसरा को जांच के लिए भेजा गया था। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी हार्ट अटैक से मौत की बात कही थी।
यह भी पढ़ें:- यूपीवासियों को प्रचंड गर्मी का करना पड़ सकता है सामना, 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा पारा