Varanasi News- वाराणसी में दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में गाजे-बाजे के साथ धर्मशाला का भूमिपूजन किया गया। इसका निर्माण डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा। अक्तूबर 2025 में धर्मशाला को श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अयोध्या- रामलला के VIP दर्शन को फिर से शुरु हुई व्यवस्था, 6 शिफ्टों में 600 बनेंगे वीआईपी पास
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विश्वनाथ-मंदिर के विस्तार कार्यक्रम और विश्वनाथ-धाम के निर्माण के बाद से पहले से कहीं ज्यादा श्रद्धालुओं दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। वहीं भक्तों की संख्या को देखते हुए काशी के सिगरा में 15000 स्क्वायर फीट में धर्मशाला बनाई जाएगी। बता दें कि इस धर्मशाला का निर्माण नाटकोट्टम क्षत्रम की ओर से कराया जा रहा है और यहां पर दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। 10 मंजिला इमारत वाले इस धर्मशाला में 135 कमरें होंगे। जिसमें कई तरह की सुविधओं सहित छात्रावास, आवास व बैंक्वेट हॉल आदि भी होगा।
यह भी पढ़ें- कुछ पाबंदियों के बीच केरल में मना त्रिशूर पूरम पर्व, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
नाटकोट्टम क्षत्रम के अध्यक्ष लेना नारायण ने बताया कि बीते 210 वर्षों से लगातार दिन में तीन बार भगवान विश्वनाथ और मां विशालाक्षी को पूजन सामग्री भेजते हैं। क्षत्रम ने यह जमीन 23 नवंबर 1894 में महज पांच हजार रुपए में खरीदी थी। उन्होंने बताया कि 65 हजार स्क्वायर फीट जमीन को बाबा विश्वनाथ के लिए फूल और विल्व-पत्र अर्पित करने के लिए खरीदा गया था। पिछले 50 साल से जमीन पर अवैध कब्जे को शासन व प्रशासन की मदद से हटवाया गया।