Varanasi News- काशी के सिगरा में 15000 स्क्वायर फीट में धर्मशाला बनाई जाएगी। इस धर्मशाला में दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। बता दें कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और सीएम योगी आदित्यनाथ 21 अप्रैल को धर्मशाला का भूमिपूजन करेंगे।
यह भी पढ़ें- माफिया मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की लोकसभा उम्मीदवारी पर मंडरा रहा खतरा, जानिए क्या है वजह!
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी के सिगरा में नाटकोट्टम क्षत्रम की ओर से दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है। सिगरा स्थित नटराज सिनेमा के सामने क्षत्रम की जमीन पर बनने वाली दस मंजिला धर्मशाला में 135 कमरे होंगे। इसका भूमिपूजन केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को करेंगे। 15 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में बनने वाली इस धर्मशाला का नाम श्रीकाशी नटूकोट्टई नगर क्षत्रम होगा। क्षत्रम के अध्यक्ष लेना नारायण ने बताया कि नाटकोट्टम क्षत्रम की 62 हजार स्क्वायर फीट जमीन है। इसी पर वर्तमान में धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है।
बता दें कि दक्षिण भारत से काफी संख्या में श्रद्धालु काशी में भ्रमण पर आते हैं। काशी भ्रमण को आने वाले श्रद्धालु काशी में रहना चाहते हैं परन्तु यहां पर उनके अनुसार जगह न होने के कारण उन्हें परेशानी होती है। श्रद्धालुओं की इस परेशानी को दूर करने के लिए धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार को धर्मशाला का भूमिपूजन होगा और सोमवार से निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रेगुपति भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।