Ayodhya News- राममंदिर में वीआईपी दर्शन-व्यवस्था शनिवार से फिर शुरु हो गई है। बता दें कि रामनवमी पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन कराने की व्यवस्था पर रोक लगा दी थी। साथ ही इस बीच बुक हुए आरती के प्रवेश-पास को भी निरस्त कर दिया था। अब नई व्यवस्था लागू होने के बाद से हर दिन 6 शिफ्टों में 600 लोग वीआईपी दर्शन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भगवान शिव पर अपमानजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, इलाहाबाद HC ने ओवैस खान को राहत देने से किया इंकार
रामभक्तों को ऑनलाइन और ऑफलाइन वीआईपी पास की सुविधा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामभक्तों को रामलला के सुगम दर्शन कराने के लिए नई व्यवस्था बनाई है। अब रामलला के दर्शन को दो अलग-अलग श्रेणी में सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सुबह 7 से रात 9 बजे के मध्य दो-दो घंटे के समय में 6 शिफ्ट लगाई गई हैं। वीआईपी दर्शन के लिए एक शिफ्ट में 100 पास जारी किए जाते हैं, इसमें 20 पास ऑनलाइन बनते हैं, जबकि 80 पास ट्रस्ट के माध्यम से बनाए जाते हैं। यानी 6 शिफ्टों में कुल 600 पास जारी किए जाते हैं। इसके साथ ही रामलला की मंगला-आरती, भोग-आरती और शयन-आरती में शामिल होने के लिए भी पास की सुविधा दी जाती है। एक आरती में शामिल होने के लिए लगभग 100 पास जारी किए जाते हैं।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा के अनुसार रामनवमी के अवसर पर रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पास और वीआईपी दर्शन की सुविधा को बंद कर दिया गया था। अब यह व्यवस्था शनिवार से फिर से शुरु की गई है और पहले की तरह रामभक्त पास लेकर दर्शन करने जा रहे हैं।