Gorakhpur News- गोरखपुर में विवादित जमीनों से मोटी कमाई करने वाले 56 पुलिस वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि गोरखपुर जोन के विभिन्न जिलों में तैनात इन सिपाहियों ने एडीजी कार्यालय में तैनात बाबू से साठ-गांठ करके खिलाड़ी कोटे में फर्जी तरीके से अपनी संबद्धता एडीजी कार्यालय से करवा ली और इसके बाद जहां कहीं भी जमीन से संबंधित विवाद का मामला होता था, उसके निपटारे में पहुंच जाते थे और मोटी रकम वसूल करते थे। इस मामले में एडीजी डॉ के एस प्रताप ने तीन जांच कमेटी बनाई है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर हुए मतदान में सहारनपुर अव्वल, प्रथम चरण का मतदान संपन्न!
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जोन में विवादित जमीन के मामलों में मोटी रकम वसूल करने वाले 56 पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ये पुलिसवाले यह अपने चहेतों को लाभ पहुंचाते थे और उनसे अच्छी रकम वसूल करते थे। यह कारनामा कई महीनों तक चलता रहा। धन उगाही से जुड़े मामले की शिकायत गोपनीय तरीके से बिना किसी नाम-पते के एडीजी के एस प्रताप कुमार तक पहुंची थी। उन्होंने जांच गोरखपुर की एडिशनल एएसपी अंशिका वर्मा को सौंपी थी। अंशिका वर्मा की जांच में 56 पुलिसकर्मी को धन उगाही के मामले में लिप्त पाया गया। इसके बाद एडीजी ने इन आरोपी सिपाहियों को उनके मूल-जनपद में स्थानांतरित करते हुए, त्रिस्तरीय जांच कमेटी बना दी है।
बता दें कि इस मामले में एडीजी ने तीन जांच कमेटी बनाई है। उसमें गलत तरीके से खिलाड़ी बनने के मामले की जांच, विवादित जमीन के धंधे की जांच और गोपनीय सहायक बाबू की भी सम्बद्धता के मामले की जांच की जाएगी। वहीं एडिशनल एसपी आंशिका वर्मा भी कुछ मामलों की जांच करेंगी। एडीजी डॉ के एस प्रताप ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर आगे की जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।