Fatehpur News- फतेहपुर में लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने डॉ मनीष सचान को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी पहले ही वर्तमान सांसद व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को हैट्रिक बनाने के लिए चुनावी समर में उतार चुकी है। समाजवादी पार्टी की बात करें तो अभी जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में संघर्ष करती नजर आ रही है। अब लोग कयास लगाने लगे हैं कि दो-दो प्रत्याशी पिछड़े समाज से आ जाने के बाद सपा सवर्ण प्रत्याशी उतार सकती है, क्योंकि सपा से अब तक जिन दो नामों पर जोरों से चर्चा थी, उनमें एक नाम सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम व पूर्व सांसद डॉ अशोक पटेल सबसे ऊपर हैं।
बता दें कि बसपा ने अभी तक 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इस सूची में फतेहपुर लोकसभा सीट से डॉ मनीष सचान को उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि कई दिनों से सोशल मीडिया पर बसपा से इन्हीं के नाम की चर्चा चल रही थी। आखिरकार बसपा ने इनके नाम पर मोहर लगाकर उम्मीदवारी के कयासों पर विराम लगा दिया है। मनीष सचान पिछड़े वर्ग के कुर्मी समाज से आते हैं। साल 2010 में एमबीबीएस करने के बाद घाटमपुर सीएचसी में 5 साल तक मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात रहे। मौजूदा समय में निजी क्षेत्र के 4 अस्पतालों का संचालन कर रहे हैं। वैसे वह फतेहपुर जिले के लिए नया व अपरिचित चेहरा हैं। उनके लिए अपने समाज सहित बसपा संगठन व कार्यकर्ताओं के बीच अपनी पहचान स्थापित करना चुनौती से कम नही है।
सपा के द्वारा उम्मीदवार घोषित न करने से जिले में मतदाताओं के बीच अभी उहापोह की स्थिति बनी हुई है। मतदाता अभी किसी के पक्ष में खुलकर बातें नहीं कर रहा है। जब तक सपा का प्रत्याशी घोषित नहीं हो जाता, तब तक मतदाताओं का रुख स्पष्ट नहीं होगा। वैसे अब क्षत्रिय समाज से सपा प्रत्याशी आने की भी चर्चा जोरों पर है। अब देखना है कि सपा अपने प्रदेश अध्यक्ष को उम्मीदवार बनाती है या फिर किसी सवर्ण पर दांव लगाती है।