पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम को तगड़ा झटका देते हुए अमेरिका ने लंबी दूरी और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए तकनीकी चीजों की आपूर्ति करने वाली चीनी और बेलारूस की 4 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। अमेरिका की ओर से जिन संस्थाओं पर बैन लगा है, उनमें 3 चीनी कंपनियां,, शीआन लॉन्गडे टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, तियानजिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड कंपनी लिमिटेड और ग्रैनपेक्ट कंपनी लिमिटेड के साथ एक बेलारूस की कंपनी,, मिन्स्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- टेस्ला के CEO एलन मस्क का भारत दौरा इस वजह से टला, जानें कारण
4 कंपनियों पर लगा प्रतिबंध
अमेरिका की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि “चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं, जो सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसारकों और उनके वितरण को टार्गेट करते हैं। इन कंपनियों ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए जरूरी चीजों की आपूर्ति की है, जिसमें लंबी दूरी का मिसाइल प्रोग्राम भी शामिल है।”
बता दें कि बेलारूस के मिन्स्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट ने पाकिस्तान के लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए विशेष वाहन चेसिस की आपूर्ति की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी चेसिस का इस्तेमाल पाकिस्तान के नेशनल डेवलपमेंट कॉम्पलेक्स (NDC) की ओर से बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च करने वाले उपकरण के रूप में किया जाता है।
चीन की कंपनियां कैसे कर रहीं थीं पाकिस्तान की सहायता ?
ग्रेनपैक्ट कंपनी लिमिटेड ने बड़े व्यास वाले रॉकेट मोटर्स की टेस्टिंग के लिए उपकरणों की आपूर्ति के लिए पाकिस्तान के साथ काम किया है। इसके अलावा इस कंपनी ने NDC को बड़े व्यास वाले रॉकेट मोटर्स के परीक्षण के लिए उपकरण उपलब्ध कराने का भी काम किया है।
शीआन लॉन्गडे टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने पाकिस्तान के लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए फिलामेंट वाइंडिंग मशीन सहित मिसाइल से संबंधित उपकरण की आपूर्ति की, जो NDC के लिए किया गया।
इसके अलावा चीन में मौजूद तियानजिन क्रिएटिव सोर्स इंटरनेशनल ट्रेड कंपनी लिमिटेड ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए जरूरी उपकरण दिए, जिसमें स्टिर वेल्डिंग से जुड़ा उपकरण शामिल है। अमेरिका का आंकलन है कि इसका इस्तेमाल स्पेस लॉन्च व्हीकल के प्रोपेलेंट टैंक की वेल्डिंग के लिए किया जा सकता है।
बता दें कि तियानजिन क्रिएटिव की खरीद पाकिस्तान के अंतरिक्ष और ऊपरी वायुमंडल अनुसंधान आयोग (SUPARCO) के लिए तय थी, जो पाकिस्तान की MTCR श्रेणी-1 बैलिस्टिक मिसाइलों का विकास और उत्पादन करता है।