New Delhi: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत गुरुवार को खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने उनकी न्यायिक हिरासत को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
बता दें 6 अप्रैल को मनीष सिसोदिया को आज तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। CBI ने घोटाले में कथित भूमिका के लिए मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। CBI और ED ने आरोप लगाया कि दिल्ली की आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितता बरती गई है।
केंद्रीय एजेंसियों ने आरोप लगाया कि लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया, लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया गया या कम कर दिया गया और सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना लाइसेंस बढ़ा दिए गए। वहीं, आज गुरुवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाले के मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार चरणप्रीत सिंह को भी 23 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ED का आरोप है कि चरणप्रीत सिंह ने 2022 गोवा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए नकद पैसे का इंतजाम किया था। चरणप्रीत का आम आदमी पार्टी से गहरा नाता है।
यह भी पढ़ें:- चुनावी जनसभा में मेरठ पहुंचे सीएम योगी का विपक्षी दलों पर हमला, बोले भाजपा की प्राथमिकता देश